बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saaho, Prabhas, Shraddha Kapoor, Jackie Shroff
Written By

बाहुबली प्रभास से टक्कर लेंगे जैकी-चंकी-नील

बाहुबली प्रभास से टक्कर लेंगे जैकी-चंकी-नील - Saaho, Prabhas, Shraddha Kapoor, Jackie Shroff
बाहुबली फेम प्रभास ने अपनी अगली फिल्म 'साहो' की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म के निर्माताओं ने इसके लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को हीरोइन भी चुन लिया। अब खबर यह है कि फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए जैकी श्रॉफ को फाइनल कर लिया गया है। जैकी अगले हफ्ते से 'साहो' की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में तीन विलेन होंगे और तीनों ही बॉलीवुड से हैं। जैकी के अलावा नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे भी फिल्म में खलनायकी दिखाएंगे।
 
सूत्रों से पता चला है कि फिल्म में तीनों विलेन अलग-अलग मिजाज़ के होंगे। चंकी पांडे डार्क किरदार में होंगे, वहीं जैकी श्रॉफ बेहद सरल और कूल दिखेंगे, जबकि तीसरे विलेन नील नितिन मुकेश एक ऐसे बुरे आदमी होंगे जो तकनीक का जानकार है।
 
जैकी ने 'साहो' में काम करने के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं 'साहो' में प्रभास के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। प्रभास इस समय भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं। यह जानना शानदार था कि वह मुझ पर विश्वास करते हैं और सोचते हैं कि मैं इस तरह के किरदार को बखूबी निभा सकता हूं।
 
'साहो' को 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया जाना है और प्रभास इसके लिए 30 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज कर रहे हैं। फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में एकसाथ रिलीज होगी। डायरेक्टर सुजीथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो गई है। शूटिंग इसके बाद रोमानिया, अबू धाबी, यूरोप में भी होगी। फिल्म 2018 तक सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
बादशाहो के बाद इस फिल्म में नजर आएगी अजय देवगन और इलियाना की जोड़ी