शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nawazuddin Siddiqui, Babumoshai Bandookbaaz, Red Light Area Shoot, Kushan Nandi
Written By

नवाजुद्दीन सिद्दीकी क्यों गए रेड लाइट एरिया में?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली बॉलीवुड फिल्म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज़' का एक सीन लखनऊ के रेड लाइट एरिया में शूट किया है। फिल्म में नवाज़ शार्प शूटर 'बाबु' के रूप में नज़र आएंगे। निर्देशक कुशन नंदी चाहते थे कि फिल्म का यह एक्शन सीन ऐसी ही जगह पर शूट हो। 
 
इसके लिए यूनिट और सदस्यों को लोकेशन का निर्णय लेने में मुश्किल आई, क्योंकि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। तब निर्देशक कुशन ने इसके लिए रेड लाइट एरिया में दौरा करने का फैसला लिया। छोटी गलियां और कम जगह के बावजूद उन्हें शूट के लिए वह जगह सबसे ज़्यादा पसंद आई और इसके लिए नवाज़ भी बिना झिझक के राज़ी हो गए। 
 
इसके बाद उस इलाके में शूट करने की अनुमति लेने का काम शुरू हुआ और वहां के लोगो ने मदद भी की। कुशन ने बताया कि  यह क्षेत्र महिलाओं और बच्चों की भीड़ से भरा हुआ था। हम उन्हें शूट का हिस्सा बनने के लिए पूछा ताकि सब कुछ सच्चा लगे। यकीन है कि दर्शकों को यह भी वास्तविक लगेगा। 
 
यह फिल्म 25 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली प्रभास से टक्कर लेंगे जैकी-चंकी-नील