• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Akshay Kumar, Toilet Ek Prem Katha, Gold, Twinkle Khanna

सामाजिक मुद्दों पर काम करते हुए खुद में बदलाव आया: अक्षय कुमार

सामाजिक मुद्दों पर काम करते हुए खुद में बदलाव आया: अक्षय कुमार - Akshay Kumar, Toilet Ek Prem Katha, Gold, Twinkle Khanna
अक्षय कुमार इन दिनों कई तरह के सोशल काम कर रहे हैं। पहले उन्होंने शहीदों के परिवार वालों के लिए पैसे इकट्ठा किए।  हालिया रिलीज फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में उन्होंने गांवों में महिलाओँ के खुले में शौच जाने की समस्या को आगे बढ़ाने का काम किया। आने वाली फिल्म पैडमैन में वो महिलाओं के सेनिटरी पैड की समस्या को दर्शाने वाले हैं। अक्षय यहीं रुकने वाले नहीं हैं, वे तो अपनी अगली मुहिम की तैयारी में जुट गए हैं। अक्षय अब एक किताब पढ़ रहे हैं जिसके हिसाब से अगर देश में पानी और खासतौर पर नदियों के पानी को सहेजा नहीं गया तो हो सकता है कि आने वाली पीढ़ी को पीने के लिए भी पानी ना मिले। 
 
हाल ही में अक्षय और टॉयलेट की स्टारकास्ट ने मुंबई में फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाया, जिसमें अक्षय इंग्लैंड से स्काइप के जरिये जुड़े। उन्होंने ने वेबदुनिया संवाददाता रूना आशीष को बताया कि सामाजिक मुद्दों पर काम करते-करते उनमें खुद में भी बदलाव आए हैं। वे अपने आसपास की चीज़ों को ज़्यादा समझने लगे हैं। 
 
अक्षय ने आगे बताया कि अगर हम हमारे देश की नदियों की देखभाल नहीं करेंगे तो हो सकता है कि आने वाले 12 सालों में हमें पानी ही ना मिले। वैज्ञानिक भी इस तथ्य को मानने लगे हैं। समय है जब हम सभी को नदी के तट पर पेड़ लगाने चाहिए। 
 
अक्षय से जब ये पूछा कि इंग्लैंड में वो क्या कर रहे हैं, तो उनका कहना था कि वे अपने बच्चों और ट्विंकल के साथ अपनी अगली फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर्स को 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' दिखाने की बात भी अक्षय ने की। वे कहते हैं कि उन्होंने वहीं एक सिनेमा हॉल बुक किया है और सभी को फिल्म दिखाने वाले हैं। 
 
जब अक्षय से पूछा गया कि ट्विंकल ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा है कि टॉयलेट के वजह से इंटस्ट्री की फिल्मों में कमाई को लेकर जो कब्ज हो गया था अब वो समस्या फिल्म ने हल कर दी है। जिस पर अक्षय ने जवाब दिया कि वे अपनी पत्नी के सेंस ऑफ ह्यूमर के कायल हैं। वे ऐसी ही कई बातें लिख देती हैं, लेकिन अगर उनकी फिल्म की कमाई अच्छी हो रही है तो उन्हें खुशी है। 
 
गौरतलब है कि 'टॉयलेट' के पहले सलमान की ट्यूबलाइट और शाहरुख की जब हैरी मेट सेजल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मूंह गिरी हैं। ज़ाहिर है बड़े हीरो और महंगी फिल्मों का फ्लॉप हो जाना अच्छी खबर नहीं है। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 11... सलमान की पड़ोसी से हो रही है खींचतान