मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Riya Sen, Shivam Tewari, Wedding, Photo
Written By

रिया सेन की शादी का एलबम

रिया सेन
रिया सेन ने यह कह कर सभी को चौंका दिया कि वे अगस्त के अंत तक शादी कर लेंगी। इसके पहले की लोग इस पर चर्चा करें उन्होंने 18 अगस्त को पुणे में अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से विवाह कर लिया। फटाफट हुई इस शादी में दू्ल्हा-दुल्हन के पैरेंट्स और खास लोग शामिल थे। 

रिया जहां हिंदी और बंगाली फिल्मों में अभिनय करती हैं वहीं शिवम फोटोग्राफी से जुड़े हुए हैं। 

रिया की शादी में मां मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

स्टाइल, कयामत, अपना सपना मनी मनी, झंकार बीट्स जैसी फिल्म कर चुकी रिया ने हाल ही में रागिनी एमएमएस 2.2 नामक सीरिज़ में काम किया है। 
ये भी पढ़ें
लक्मे फैशन वीक 2017 में सितारों से सजी शाम