• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Priyanka Chopra, Quantico3, Gym
Written By

प्रियंका चोपड़ा... जिम में चल रही है 'क्वांटिको' की तैयारी

प्रियंका चोपड़ा... जिम में चल रही है 'क्वांटिको' की तैयारी - Priyanka Chopra, Quantico3, Gym
बॉलीवुड से ज्यादा समय प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड में बीत रहा है। उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके बाद रुकने के बजाए प्रियंका अब 'क्वान्टिको' के तीसरे सत्र की तैयारी कर रही हैं।
 
फिल्म के लिए प्रियंका इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। प्रियंका ने अपने दो ट्रेनर्स ब्री ब्रेंकर और ऑस्टिन केग्ले के साथ फोटो शेयर किया है।
 
प्रियंका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई निर्माता और डीजे विल स्पार्क्स के साथ मिलकर अपनी चौथी एल्बम 'यंग एंड फ्री' लॉन्च की। इसके अलावा प्रियंका, जिम पार्सन्स और क्लेयर डेन्स के साथ एक फिल्म 'ए किड लाइक जेक' में भी नज़र आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
फरहान अख्तर का नया बॉडी फिटनेस मिशन, छोड़ दिया सभी एक्टर्स को पीछे