अब अजय देवगन मारेंगे छापे!
खबर है कि 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग में व्यस्त अजय देवगन अब अपनी अगली फिल्म 'रैड' में उत्तर प्रदेश के एक आयकर अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे।
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी 1980 के उत्तर प्रदेश पर आधारित होगी। फिल्म की कहानी देश में सबसे लोकप्रिय आयकर छापे की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म भूषण कुमार और कुमार मंगल द्वारा निर्मित है और रितेश शाह ने इसकी कहानी लिखी है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक राजकुमार गुप्ता कहते हैं कि रैड एक ऐसी कहानी है जिसे बड़ी स्क्रीन पर बताया जाना चाहिए। मैं इस फिल्म पर अजय, भूषण, कुमार और अभिषेक के साथ सहयोग के लिए उत्सुक हूं। अजय देवगन एक महान अभिनेता हैं। हमने बादशाहो बनाई और हम अब रैड के लिए उत्साहित हैं। स्पेशल 26 और दृश्यम जैसी फिल्मों के बाद यह फिल्म हमारी सोच प्रक्रिया को और आगे बढ़ाती है। फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी और 20 अप्रैल 2018 तक यह रिलीज़ हो जाएगी।