• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dilip Kumar, Shah Rukh Khan, Saira Bano
Written By

दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे शाहरुख खान

दिलीप कुमार
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक सप्ताह बाद उनसे मिलने के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान उनके घर गए। उल्लेखनीय है कि 94 साल के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को दो अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके शरीर में पानी की कमी होने और मूत्र नलिका में संक्रमण का उपचार किया गया था।
 
दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ दिलीप कुमार की कल हुई मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। ‘‘जब हैरी मेट सेजल’’ के अभिनेता शाहरूख को दिलीप कुमार अपने बेटे जैसा मानते हैं।


 
सायरा बानो ने ट्वीट किया ‘‘दिलीप साहब के मुहंबोले बेटे शाहरुख ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं।’’ शाहरुख ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘आज शाम मैंने दिलीप साहब से मुलाकात की। अस्पताल से लौटने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। अल्लाह का शुक्र है।’’ दिलीप कुमार को नौ अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
ये भी पढ़ें
बॉबी देओल की अगली फिल्म का नाम होगा 'गुड फ्राइडे'