गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Farhan Akhtar Fitness, Cycling, Lucknow Central
Written By

फरहान अख्तर का नया बॉडी फिटनेस मिशन, छोड़ दिया सभी एक्टर्स को पीछे

फरहान अख्तर का नया बॉडी फिटनेस मिशन, छोड़ दिया सभी एक्टर्स को पीछे - Farhan Akhtar Fitness, Cycling, Lucknow Central
बॉलीवुड में फिटनेस को लेकर सारे सितारे सजग रहते हैं, लेकिन रितिक रोशन, शाहिद कपूर इस पर बहुत ज्यादा ही ध्यान देते हैं। अब इस फेहरिस्त में एक नाम फरहान अख्तर का भी जुड़ गया है। फरहान अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर सख्त हो रहे हैं और अपनी फिटनेस को बनाए रखने के अनूठे तरीके खोजते रहते हैं। 
 
उनके फिटनेस सेशन में 22 किलोमीटर साइकिल चलाना और उसके बाद वर्क आउट होता है। जिम के बाद अब फरहान ने अपनी फिटनेस के लिए यह तरीका ढूंढा है। बांद्रा में अपने घर से फरहान साउथ मुंबई और यहां तक ​​कि नेशनल पार्क तक साइकिल से अपने दोस्तों के साथ चले जाते हैं। अब तो उन्होंने अपने लिए और बड़ा टारगेट बना लिया है। नवंबर से वे अपने घर बांद्रा से लोनावाला तक साइकिल से जाकर वापस भी आएंगे। फरहान अपना स्टेमिना बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 
 
अभी की साइक्लिंग में उनका रूट अपने घर से कभी हाजी अली, कभी नरीमन पॉइंट और कभी गेटवे ऑफ इंडिया तक भी हो जाता है। उनके ट्रेनर समीर जौरा ने बताया कि फरहान इसके अलावा हफ्ते में दो बार वॉलीबॉल भी खेलते हैं। 
 
एक्टर-सिंगर-म्युज़िशियन फरहान की इस मेहनत के पीछे हो सकता है कोई बड़ा प्रोजेक्ट हो। लेकिन जो भी हो फरहान हैं तो मल्टी-टैलेंटेड। फरहान अख्तर फिलहाल तो 'लखनऊ सेंट्रल' के इंतज़ार में है और इसके बाद वे मोहित सूरी की अगली फिल्म में भी आने वाले है जिसमें वे बॉक्सर का किरदार अदा करेंगे। 
ये भी पढ़ें
आलिया के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर क्या बोले सिद्धार्थ