गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ashmit Patel, Maheck Chahal, Spain, Riya Sen
Written By

अश्मित ने महक को अनोखे अंदाज में किया प्रपोज़

अश्मित ने महक को अनोखे अंदाज में किया प्रपोज़ - Ashmit Patel, Maheck Chahal, Spain, Riya Sen
मारबेला (स्पेन) के एक रेस्तरां में अश्मित पटेल और महक चहल ने डिनर किया। इसके बाद अश्मित ने स्ट्राबेरीज़ डिप्ड इन चॉकलेट नामक डेज़र्ट का ऑर्डर दिया। महक जब यह खा रही थी तब उन्हें बाउल में एक रिंग मिली। यह देख वे चकित रह गई और हंसने लगी। फौरन अश्मित अपने घुटनों पर आ गए और उन्होंने रिंग महक को देते हुए प्रपोज़ किया। 
 
यह नजारा देख रेस्तरां में मौजूद लोग अश्मित को चीयर्स करने लगे और महक ने अश्मित की बात मान ली। महक के पैरेंट्स से मुलाकात के बाद अश्मित अब शादी की तारीख तय करने में लगे हुए हैं। वे भारत से बाहर डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बना रहे हैं जबकि महक भारत में शादी करना चाहती हैं। दोनों इस पर बात करेंगे और तय करेंगे। 
 
महक और अश्मित लंबे समय से एक-दूसरे को पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड के दूसरे कपल्स की तरह इनकी चर्चा इसलिए नहीं होती क्योंकि दोनों फिल्म या टीवी से दूर हैं। बहरहाल अब वे अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं। 
 
 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रिया सेन ने ऐलान किया कि वे अगस्त के अंत तक शादी करने जा रही हैं और अब अश्मित की शादी की बात हो रही है। अश्मित और रिया एक समय रिलेशनशिप में बताए जाते थे और दोनों का एक तथाकथित एमएमएस भी वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें
बरेली की बर्फी खाने के पहले देखिए इसका रिव्यू