• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Big Boss Season 11, Promo, Salmaam Khan, Neighbor Theme
Written By

बिग बॉस 11... सलमान की पड़ोसी से हो रही है खींचतान

बिग बॉस सीजन-11
टीवी के सबसे ज़्यादा चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 का प्रोमो आखिरकार रिलीज़ हो ही गया है। इस बार शो पड़ोसी थीम पर बेस्ड है। प्रोमो में सलमान खान कह रहे हैं कि ‘पड़ोसी बजाने आ रहे हैं बारह’, यानी पड़ोसी थीम के साथ इस बार खूब खींचतान देखने को मिलने वाली है। खास बात यह है कि इसमें सलमान अपनी शादी के बारे में बात कर रहे हैं। 
 
प्रोमो में सलमान में पौधों को पानी देते नज़र आ रहे हैं। मुहल्ले में एक पड़ोसी उनकी चाय में पानी गिरने से परेशान है वहीं  दूसरा पड़ोसी सलमान की शादी को लेकर परेशान हैं। पड़ोसी महिला सलमान से कहती है कि वे अब शादी कर लें ताकि आने वाली बीवी काम में हाथ बंटा दे। इस पर सलमान मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं कि अगर वह सिंगल होतीं, तो सलमान उनसे ही शादी कर लेते। 
शो जल्द ही कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है। इस बार बिग बॉस 11 में एक नहीं दो घर होंगे। इसके साथ ही इस बार भी बिस बॉस ने आम लोगों को घर पर आने के लिए आमंत्रित किया है जो सोशल मीडिया पर खासे चर्च‍ित हैं। 
 
 
 
ये भी पढ़ें
टॉयलेट एक प्रेम कथा 2 का फर्स्ट लुक ट्विंकल ने किया जारी