• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Race 3, Salman Khan
Written By

जैकलीन फर्नांडीस फिर बनेंगी सलमान खान की हीरोइन!

जैकलीन फर्नांडीस फिर बनेंगी सलमान खान की हीरोइन! - Jacqueline Fernandez, Race 3, Salman Khan
जैकलीन फर्नांडीस ने सलमान खान के साथ 'किक' फिल्म में काम किया था। किक की सफलता ने बॉलीवुड में उनके लिए नए दरवाजे खोल दिए और उनका करियर ऊंचाई पकड़ने लगा। खबर है कि वे एक बार फिर सलमान के साथ फिल्म करने जा रही हैं। 
 
पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि 'रेस 3' से सलमान खान जुड़ गए हैं। सलमान के जुड़ते ही इस फिल्म को भव्य तरीके से बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। सलमान इस फिल्म में ग्रे-शेड्स वाला किरदार निभाएंगे और उनकी हीरोइन के रूप में जैकलीन नजर आ सकती हैं। 
 
जैकलीन इसके पहले 'रेस 2' में भी नजर आई थीं। उन पर फिल्माया गया गीत 'लत लग गई' आज भी लोकप्रिय है। उन्हें फिर से रिपीट करने की बात निर्माता सोच रहे हैं। जैकलीन एक बार फिर ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि रेमो डिसूजा 'रेस 3' निर्देशित कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी में रेखा, रानी, ऐश्वर्या, विद्या (फोटो)