गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroff starrer ganapath new song jai ganesha out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (14:20 IST)

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का नया गाना 'जय गणेशा' रिलीज

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का नया गाना 'जय गणेशा' रिलीज | tiger shroff starrer ganapath new song jai ganesha out
Jai Ganesha Song: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों 'गणपत' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
 
अब मेकर्स ने 'गणपत' का गाना 'जय गणेशा' रिलीज कर दिया है। यह गाना विशाल द्वारा गाया और कंपोज किया गया है। इस गाने को अक्षय त्रिपाठी ने लिखा है। यह सॉन्ग भगवान गणेश के ऊपर फिल्माया गया हैं।
 
इस गाने में टाइगर श्रॉफ भगवान गणेश की आराधना करते नजर आ रहे हैं। अनबिटेबल एनर्जी के साथ टाइगर श्रॉफ का डांस और उत्साहित भक्ति गीत दर्शकों के दिल में अगल छाप छोड़ने की गारंटी देता है।
 
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'गणपत' भारत की पहली डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर है. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म 'गणपत' दशहरे के मौके पर 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित 'गणपत' का निर्माण वाशु भगनानील जैकी भगनानी, दीपशिखा देखमुख और विकास बहल द्वारा किया गया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय ने तस्वीर क्रॉप करके अमिताभ बच्चन को विश किया बर्थडे, यूजर्स लगा रहे यह कयास