Film Ganapath, Kalki 2898 AD, Amitabh Bachchan Look, Entertainment, Bollywood News in Hindi, फिल्म गणपत, कल्कि 2898 एडी, अमिताभ बच्चन लुक, मनोरंजन, बॉलीवुड न्यूज
Written By
WD Entertainment Desk
Last Modified:
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (12:33 IST)
'गणपत' और 'कल्कि 2898 एडी' में हैरतअंगेज है अमिताभ बच्चन का लुक, दर्शकों पर चलेगा जादू
Amitabh Bachchan Look: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय है। वह अक्सर फिल्मों में नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हुए भी नजर आते हैं। अमिताभ बच्चन अपनी दो अपकमिंग फिल्मों 'गणपत' और 'कल्कि 2898 एडी' में नए अवतार से लोगों को हैरान करने वाले हैं।
पूजा एंटरटेनमेंट की 'गणपत :ए हीरो इज़ बॉर्न' मुश्किलों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है और साथ दर्शकों को एक अलग एक्शन से भरपूर थिएट्रिकल एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। बीते दिन फिल्म से महानायक अमिताभ बच्चन का दमदार और पहले कभी न देखा गया लुक रिलीज किया गया, जो किसी शानदार विजुअल से कम नहीं है और हमें गणपत ए हीरो इज़ बॉर्न की दुनिया में लेकर जाता है।
गणपत ए हीरो इज़ बॉर्न में अमिताभ बच्चन के लुक के साथ, 'कल्कि 2898 एडी' में भी उनके लुक को जारी किया गया है, और इसमें कोई शक नहीं है कि वह अपने दोनों लुक में जंच रहे हैं। दोनों फिल्में भारतीय सिनेमा की महत्वाकांक्षी परियोजना हैं, जिनमे एक समान और बड़े फैक्टर वाली बात अभिनेता अमिताभ बच्चन की मौजूदगी खुद है।
It's an honor to be part of your journey and witness your greatness. Happy Birthday @SrBachchan sir
लीजेंड के 81वें जन्मदिन पर, पूजा एंटरटेनमेंट और प्रभास स्टारर फिल्म के निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक लॉन्च किया। अमिताभ बच्चन का पहले कभी नहीं देखा गया लुक बिना किसी शक फिल्म लवर्स, फैंस और दर्शकों को हैरान कर देगा। दोनों ही फिल्मों में उन्हें बिल्कुल अलग अंदाज में पेश किया गया है और उनका लुक फिल्म की शैली के हिसाब से है।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि गणपत और कल्कि 2898 एडी दोनों ही फिल्में दर्शकों को भविष्य की दुनिया में लेकर जाएगी और शैली को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन के लिए एक अनोखा लुक डिजाइन किया है। जहां, मच अवेटेड गणपत में उनका लुक दाढ़ी और अनोखे कपड़ों में दिख रहा है, वहीं कल्कि 2898 एडी का लुक संत की तर्ज पर बताया जा रहा है।
बता दें कि दोनों फिल्मों का लक्ष्य दर्शकों को एक शानदार विजुअल सफर पर लेकर जाना है और यह भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगी। बहुप्रतीक्षित पूजा एंटरटेनमेंट की गणपत अगले हफ्ते, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जबकि 'कल्कि 2898 एडी' 2024 की पहली छमाही में रिलीज के लिए सिनेमाघरों में दस्तक देगी।