गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut promoted film tejas in air force uniform at india vs afganistan pre match
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (12:46 IST)

एयरफोर्स यूनिफॉर्म पहन भारत वर्सेज अफगानिस्तान प्री-मैच में पहुंचीं कंगना रनौट, 'तेजस' का किया प्रमोशन

एयरफोर्स यूनिफॉर्म पहन भारत वर्सेज अफगानिस्तान प्री-मैच में पहुंचीं कंगना रनौट, 'तेजस' का किया प्रमोशन | kangana ranaut promoted film tejas in air force uniform at india vs afganistan pre match
Kangana Ranaut Film Tejas: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाने जा रही हैं। हाल में इस फिल्म का शानदार ट्रेलर सामने आया जिसने न सर्फ इसकी ग्रैंड एक्शन पैक्ड दुनिया की झलक पेश की, बल्कि देश भक्ती की भावना भी जगाई। 
 
ट्रेलर रिलीज होने के बाद कंगना इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं। हाल ही में कंगना 'तेजस' का प्रमोशन करने भारत वर्सेज अफगानिस्तान के प्री-मैच में पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया।
 
अपनी इस प्रोमोशनल आउटिंग के लिए कंगना ने एयरफोर्स यूनिफॉर्म कैरी की हुई थी। हालांकि इस लुक में वो बेहद दमदार लग रही थी और जो कंगना के फिल्म प्रमोट करने के जज्बे को भी दर्शाता है। वैसे यहां फिल्म रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस को इस अवतार में देखा हर किसी के लिए एक गर्व का पल था।
 
आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में मुख्य भूमिका में कंगना रनौट हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'चंदू चैंपियन' का नया पोस्टर रिलीज, कार्तिक आर्यन ने किया 8 मिनट लंबा सिंगल शॉट वॉर सीक्वेंस शूट