गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan charging whopping amount to host bigg boss 17
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (12:16 IST)

'बिग बॉस 17' के लिए सलमान खान वसूल रहे मोटी रकम, हर एपिसोड़ के चार्ज करेंगे इतने करोड़ रुपए

'बिग बॉस 17' के लिए सलमान खान वसूल रहे मोटी रकम, हर एपिसोड़ के चार्ज करेंगे इतने करोड़ रुपए | salman khan charging whopping amount to host bigg boss 17
Salman Khan Fees: पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 17वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस बार भी सलमान खान इस शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। हर साल बिग बॉस के प्रीमियर के साथ ही सलमान खान की फीस को लेकर भी चर्चा शुरू हो जाती है।
 
'बिग बॉस' के हर सीजन के खबर आती है कि सलमान करोड़ों रुपए चार्ज कर रहे हैं। हालांकि सलमान खान ने कभी भी अपनी फीस को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। वहीं अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 17' के लिए भी सलमान ने मोटी रकम चार्ज की है। 
 
खबरों के मुताबिक सलमान खान 'बिग बॉस 17' के लिए हर हफ्ते 12 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। यानि की वह प्र‍ति एपिसोड 6 करोड़ रुपए कमाएंगे। सलमान खान शनिवार और रविवार को इस शो के वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट करते दिखते हैं। 
 
अगर 'बिग बॉस 17' लगभग 4 महीने तक चलता है, तो सलमान खान पूरे सीजन 200 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस वसूल करेंगे। हालांकि सलमान खान ने कभी भी अपनी फीस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इतना जरूर है कि मेकर्स हर साल उन्हें तगड़ी फीस देते हैं। तभी वे अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद हर बार 'बिग बॉस' का हिस्सा बनते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'गणपत' और 'कल्कि 2898 एडी' में हैरतअंगेज है अमिताभ बच्चन का लुक, दर्शकों पर चलेगा जादू