गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aishwarya rai trolled for cropping Jaya navya agastya in amitabh bachchan birthday post
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (14:50 IST)

ऐश्वर्या राय ने तस्वीर क्रॉप करके अमिताभ बच्चन को विश किया बर्थडे, यूजर्स लगा रहे यह कयास

ऐश्वर्या राय ने तस्वीर क्रॉप करके अमिताभ बच्चन को विश किया बर्थडे, यूजर्स लगा रहे यह कयास | aishwarya rai trolled for cropping Jaya navya agastya in amitabh bachchan birthday post
Aishwarya Rai Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन को दुनियाभर से फैंस ने बधाई थी। बिग बी की फैमिली ने भी सोशल मीडिया पर उनपर प्यार लुटाया। अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपने नाना को जन्मदिन विश करते हुए अपने नाना-नानी, आराध्या और भाई अगस्त्य के साथ एक तस्वीर शेयर की।
 
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने भी यही तस्वीर शेयर करते हुए अपने ससुर को बर्थडे विश किया। लेकिन ऐश्वर्या ने इस तस्वीर के साथ ऐसी छेड़छाड़ कर दी की उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, एश्वर्या ने इस तस्वीर को क्रॉप्ड कर रिपोस्ट किया। 
 
एक्ट्रेस ने अमिताभ और अपनी बेटी आराध्या को छोड़कर सभी को क्रॉप कर दिया। तस्वीर में अमिताभ गुलाबी और नीले रंग की जैकेट में नजर आ रहे हैं, वहीं आराध्या मैरून रंग की ड्रेस में प्यारी लग रही हैं। ऐश की इस तस्वीर को देखने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि बच्चन फैमिली के बीच काफी अनबनें चल रही हैं। 
 
एक यूजर ने लिखा, 'आपको फोटो से अन्य बच्चों (नव्या और अगस्त्य) को क्यों काटना पड़ा? यदि आप केवल आराध्या और बिग बी की फोटो पोस्ट करना चाहते थे तो आप किसी अन्य का उपयोग कर सकते थे।' एक अन्य ने लिखा, 'मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन आप जया बच्चन के जन्मदिन पर अपडेट नहीं करते।'
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दशहरा पर यह चुटकुला लोटपोट कर देगा : रावण पर निबंध