• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason ranbir kapoor bought 10000 tickets for the film adipurush
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (12:34 IST)

रणबीर कपूर खरीदेंगे 'आदिपुरुष' के 10 हजार टिकट, खास है वजह

रणबीर कपूर खरीदेंगे 'आदिपुरुष' के 10 हजार टिकट, खास है वजह | this reason ranbir kapoor bought 10000 tickets for the film adipurush
Ranbir Kapoor film Adipurush: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने जा रही है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में प्रभास राघव और कृति सेनन माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं।
 
बीते दिनों मेकर्स ने फैसला किया था कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट खाली रहेगी। ये सीट भगवान हनुमान को डेडिकेट की जाएगी। इसके बाद 'द कश्मीर फाइल्स' प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने 'आदिपुरुष' के 10 हजार टिकट सरकारी स्कूल के बच्चों, वृद्धाश्रम और अनाथालय में रहने वाले लोगों को फ्री बांटने का ऐलान किया था।
 
वहीं अब खबर आ रही है कि रणबीर कपूर ने भी अनाथ बच्चों के लिए 'आदिपुरुष' के 10 हजार टिकट खरीदने का फैसला लिया है। रणबीर कपूर फिल्म के 10 हजार टिकट अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों के लिए बुक करेंगे। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर रामचरण ने भी 10 हजार जिकट खरीदें हैं जिससे वे वंचित अनाथ बच्चों को 'आदिपुरुष' दिखाएंगे।
 
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास राम के किरदार में, कृति सेनन माता सीता के किरदार में, सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ट्रांसजेंडर लुक तैयार करने में लग गए 6 महीने, एक्टर को साड़ी पहनने में लगते थे 30 मिनट