रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhabiji Ghar Par Hain Fame Vidisha Srivastava announces pregnancy
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 9 जून 2023 (17:56 IST)

'भाबीजी घर पर है' की गोरी मेम ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा, वायरल हो रहा विदिशा श्रीवास्तव का बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट

'भाबीजी घर पर है' की गोरी मेम ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा, वायरल हो रहा विदिशा श्रीवास्तव का बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट | Bhabiji Ghar Par Hain Fame Vidisha Srivastava announces pregnancy
Vidisha Srivastava announces pregnancy: टीवी शो 'भाबीजी घर पर है' गोरी मेम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। विदिशा के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विदिशा ने दिसंबर 2018 में सयाक पॉल के साथ शादी रचाई थी।
 
मैटरनिटी फोटोशूट में विदिशा काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। ईटाइम्स के साथ बातचीत में विदिशा ने कहा, मैं हमेशा अपने कपड़ों के चुनाव को लेकर बोल्ड रही हूं और अपने शरीर को जैसा है, उससे प्यार करती हूं और उसे स्वीकार करती हूं। मैं एक ऐसा फोटोशूट कराना चाहती थी, जो मुझे याद दिलाए कि मैं अपनी गर्भावस्था के दौरान कैसी दिखती थी। 
 
विदिशा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कहा, मैं तब तक शूटिंग करती रहूंगी, जब तक मैं कर सकती हूं। मैं उठती हूं, घूमती हूं, लोगों से बात करती हूं और कॉमिक सीन शूट करती हूं। हर कोई मुझे बताता है कि बच्चा पैदाइशी अभिनेता होगा। मैं डिलीवरी के बाद लगभग एक महीने के लिए एक छोटा सा ब्रेक लूंगी और जल्द से जल्द काम फिर से शुरू करूंगी।
 
उन्होंने कहा, मैं अभी तक मां नहीं बनी हूं और मुझे यकीन है कि जब मैं अपने बच्चे को अपनी बाहों में लूंगी, तो मुझे कई तरह की भावनाएं महसूस होंगी। बेशक, मेरा बच्चा मेरी प्राथमिकता होगी, लेकिन मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की आदी हूं और इसे मैनेज करती रहूंगी। मैं एक सुपरवुमेन हूं।
 
विदिशा ने बताया कि उनकी गर्भावस्था अनियोजित थी, लेकिन जैसे ही उन्हें इसके बारे में पता चला, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। मेरे पति मेरा सबसे मजबूत सहारा रहे हैं और मेरी डिलीवरी के बाद रांची से मुंबई आ जाएंगे। हालांकि, मुझे नहीं पता था कि मैं अपने निर्माताओं को खबर कैसे बताऊं, क्योंकि मैं शो में शामिल होने के 10 महीने बाद गर्भवती हो गई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Instagram की मदद से बनाएं ट्रेवल को दिलचस्प, जानिए 5 टिप्स