• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. देश-विदेश
  4. travel tips and tricks
Written By

Instagram की मदद से बनाएं ट्रेवल को दिलचस्प, जानिए 5 टिप्स

travel tips and tricks
Travel Tips
'सफर का ही था मैं, सफर का रहा' शारुख खान का आपने यह गाना तो सुना ही होगा। साथ ही अगर आप ट्रेवल लवर हैं तो यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में ज़रूर शामिल होगा। बढ़ते समय के साथ ट्रेवल का क्रेज भी काफी बढ़ता जा रहा है। आज के इस 5G के दौर में इंटरनेट के ज़रिए ट्रेवल करना बहुत आसान हो गया है। आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन होटल, टिकेट या टैक्सी भी बुक कर सकते हैं। साथ ही आज के समय में लोग इंस्टाग्राम की मदद से कई बेहतरीन जगह को एक्स्प्लोर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम की मदद से ट्रेवल का फैशन काफी बदल गया है। आप इस एप की मदद से नई जगह को एक्स्प्लोर कर सकते हो। साथ ही बेस्ट रेस्टोरेंट और कैफ़े भी आप इस एप से ढूंढ सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे आप इंस्टाग्राम की मदद से अपने ट्रेवल को दिलचस्प बना सकते हो....
 
1. ट्रेवल इन्फ्लुएंसर: इंस्टाग्राम पर बेहतरीन लोकेशन एक्स्प्लोर करने के लिए आप फेमस ट्रेवल इन्फ्लुएंसर के अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं। इन अकाउंट के ज़रिए आपको प्राइस और कैफ़े जैसी कई छोटी-छोटी इन्फॉर्मेशन मिलेगी जो आपको शायद ही पहले कभी पता हो। साथ ही आप अपने शहर के ट्रेवल इन्फ्लुएंसर को भी फॉलो कर सकते हैं ताकि आप अपने शहर को बेहतर तरीके से एक्स्प्लोर कर सकें।
travel tips and tricks

 
2. ट्रेवल मार्केटिंग एजेंसी: ट्रेवल मार्केटिंग एजेंसी के इंस्टाग्राम अकाउंट की मदद से आप ट्रेवल पैकेज एक्स्प्लोर कर सकते हैं। इन एजेंसी की मदद से आप कम पैसों में ग्रुप के साथ कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं। साथ ही ये एजेंसी आपको सोलो ट्रिप, रोमांटिक ट्रिप और चीप रेस्टोरेंट जैसी फैसिलिटी भी प्रोवाइड करते हैं। ध्यान रहे एजेंसी की प्रामाणिकता के अनुसार ही आप कोई ट्रिप प्लान करें।
 
3. पोस्ट लोकेशन: आपने अक्सर लोगों की पोस्ट के ऊपर लोकेशन का टैग देखा होगा। दरअसल इन टैग की मदद से भी आप अच्छी जगह को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। जब आप इस टैग पर क्लिक करेंगे तो आपको उस लोकेशन का पेज मिलेगा। इस पेज में कई लोगों ने अपनी फोटो शेयर की होंगी। आप इन लोकेशन की मदद से बेहतरीन जगह को एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
 
4. हैशटैग एक्स्प्लोर करें: कई बार लोकेशन टैग में भी हम सही लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाते हैं। इसलिए आप हैशटैग को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। आज के समय में हर रेस्टोरेंट, कैफ़े, गांव और शहर का हैशटैग इंस्टाग्राम पर मोजूद है। साथ ही इन हैशटैग में 1000 से ऊपर की पोस्ट और रील आप देख सकते हैं।
 
5. ऑफिसियल अकाउंट: अगर आप फॉरेन या किसी मशहूर रेस्टोरेंट में जाना चाहते हैं तो आपको जाने से पहले उसका ऑफिसियल अकाउंट ज़रूर फॉलो करना चाहिए। इंस्टाग्राम पर लंदन शहर का ऑफिसियल पेज भी मोजूद है। साथ ही किसी रेस्टोरेंट का मेनू या प्राइस जानने के लिए आप उस रेस्टोरेंट को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
इन लड़कियों से जुड़ चुका है मीका सिंह का नाम, विवादों से है सिंगर का पुराना नाता