शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dipika chikhlia reacts to Om Raut kriti sanon controversy
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 9 जून 2023 (15:00 IST)

कृति सेनन-ओम राउत के किसिंग विवाद पर दीपिका चिखलिया बोलीं- कभी खुद को सीता नहीं समझा होगा...

kriti sanon om raut kissing controversy
film adipurush controversy: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणा के वक्त से ही चर्चा में हैं। रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है।
 
हाल ही में आदिपुरुष की पूरी स्टारकास्ट तिरुपति मंदिर दर्शन करने पहुंची थी। तिरुपति मंदिर में दर्शन के बाद जब 'आदिपुरुष' की टीम एक-दूसरे को अलविदा कह रह थी। जब ओम राउत ने कृति सेनन को अलविदा कहते हुए किस कर दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

वहीं अब इस मामले पर रामानंद सागर के शो 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी अपना रिएक्शन दिया है। दीपिका ने आजतक से हुई बातचीत करते हुए कहा, आज के एक्टर्स किरदार में घुसते नही हैं, उसके इमोशन्स नहीं समझते हैं। मुझे लगता है कि उनके लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म रही होगी।
 
उन्होंने कहा, कृति आज के जनरेशन की एक्ट्रेस हैं और उन्होंने शायद ही अपनी आत्मा को इस में झोंका होगा। आज की जनरेशन में शायद किसी के गले लगना या फिर उसे किस करना, स्वीट जेस्चर माना जाता होगा, लेकिन उन्होंने कभी खुद को सीता नहीं समझा होगा। 
 
दीपिका ने कहा, मैंने सीता के किरदार को जिया है, वहीं आज की एक्ट्रेस उसे सिर्फ एक किरदार समझ कर निभाती हैं। फिल्म के खत्म होने के बाद उन्हें उसके बाद उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे वक्त में कोई हमारा नाम तक नहीं लेता था, कई लोग तो हमारे पैर तक छूने लगे थे। हम किसी को गले तक नहीं लगा सकते थे, किस तो दूर की बात है। आदिपुरुष के बाद ये सभी दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे और इसको भूल जाएंगे, लेकिन हमारे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ।
 
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर आधारित है। यह फिल्म 16 जून को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास राम के किरदार में, कृति सेनन माता सीता के किरदार में, सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
27 साल बाद भारत करेगा मिस वर्ल्ड की मेजबानी, 130 देश की कंटेस्टेंट होंगी शामिल