रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kajol left social media for her upcoming web series the trial promotion
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (11:06 IST)

काजोल के सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की वजह जानकर फैंस हुए नाराज, बोले- बेहद घटिया स्टंट...

काजोल के सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की वजह जानकर फैंस हुए नाराज, बोले- बेहद घटिया स्टंट... | kajol left social media for her upcoming web series the trial promotion
kajol web series the trial: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बीते दिन सोशल मीडिया से अचानक ब्रेक लेने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। काजोल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पुरानी सभी पोस्ट डिलीट कर दी थी। एक्ट्रेस ने लिखा था, 'मेरे जीवन के सबसे कठिन ट्रायल में से एक का सामना कर रही हूं।' उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।'
 
काजोल की इस घोषणा के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए थे। हर कोई यह जानना चहता था कि आखिर उनकी लाइफ में ऐसी क्या परेशानी आ गई है। वहीं अब काजोल के सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का खुलासा हो गया है। दरअसल, यह एक पब्लिसिटी स्टंट था। 
 
काजोल जल्द ही एक वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में वह एक वकील के किरदार में नजर आएंगी। काजोल ने सीरीज से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जितना कठिन ट्रायल होगा, उतनी ही मुश्किल से आप वापस आएंगे। 12 जून को मेरे कोर्टरूम ड्रामा हॉटस्टार स्पेशल द ट्रायल प्यार कानून धोखा का ट्रेलर देखें।' 
 
इसके साथ ही उनकी पुरानी सारी पोस्ट भी प्रोफाइल पर वापस आ गई है। काजोल ने महज सीरीज के प्रमोशन के लिए इन्हें छिपाया था। हालांकि इस तरह की मार्केटिंग नौटंकी के लिए काजोल को ट्रोल किया जाने लगा है। एक यूजर ने लिखा, 'पहले तो ये स्टंट बेहद घटिया और घिनौना है, कम से कम आपको इस तरह के ड्रामे से पहले अपने फैन्स के बारे में तो सोचना चाहिए था।' 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का वेडिंग वेन्यू हुआ फाइनल, राजस्थान के इस लग्जरी होटल में लेंगे सात फेरे!