गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui haddi transgender look created in 6 month
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (13:05 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ट्रांसजेंडर लुक तैयार करने में लग गए 6 महीने, एक्टर को साड़ी पहनने में लगते थे 30 मिनट

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ट्रांसजेंडर लुक तैयार करने में लग गए 6 महीने, एक्टर को साड़ी पहनने में लगते थे 30 मिनट | nawazuddin siddiqui haddi transgender look created in 6 month
Nawazuddin Siddiqui Transgender Look: बॉलीवुड इंडस्ट्री में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बहुमुखी भूमिकाओं में देखा है, लेकिन अभिनेता अभी भी अपनी पसंद से हर बार आश्चर्यचकित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अपनी आगामी फिल्म 'हड्डी' में हमेशा चुनौती के लिए तैयार रहने वाले अभिनेता एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म से नवाज का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।
 
नवाजुद्दीन को ट्रांसजेंडर के किरदार में पहचानना भी मुश्किल है। अब फिल्म हड्डी में नवाज के इस लुक पर प्रोड्यूसर राधिका नंदा खुलासा किया है। राधिका ने बताया कि फिल्म की टीम को लुक तैयार करने में करीब 6 महीने लग गए। उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन के लिए यह बहुत मुश्किल था क्योंकि साड़ी पहनने में लगभग 30 मिनट और पूरा लुक तैयार करने में लगभग 3 घंटे लगते थे।
 
राधिका ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन ने लगभग 80 साड़ियों का इस्तेमाल किया। नवाजुद्दीन ने जब पहली बार खुद को इस लुक में आईने में देखा तो वह बहुत खुश हुए, क्योंकि उन्होंने खुद को कभी इस तरह से नहीं देखा था, जिससे उन्हें अपने किरदार को करीब से महसूस करने में मदद मिली।
 
उन्होंने कहा, नवाजुद्दीन ने जब पहली बार साड़ी पहनी थी तो वह उसी लुक में घंटों तक शूट करते रहते थे। हमने इस प्रक्रिया में प्रोस्थेटिक्स का भी इस्तेमाल किया, लेकिन विचार यह था कि लुक को जितना हो सके नैचुरल रखा जाए। नवाज समझ गए कि एक महिला के लिए हर दिन उस पोशाक में उठना और घर का काम करना कितना मुश्किल होता है। कई मेकअप कलाकारों से गुजरने के बाद हमें इस लुक को हासिल करने में लगभग 6 महीने लग गए। 
फिल्म 'हड्डी' जी स्टूडियोज, आनंदिता स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित एक नियोर रिवेंज ड्रामा है। यह अक्षत अजय शर्मा और अदम्य भल्ला द्वारा सह-लिखित हैं। फिल्म 'हड्डी' 23 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इलियाना डिक्रूजा ने दिखाई अपने होने वाले बच्चे के पिता की झलक, बोलीं- मेरी चट्टान रहा है...