शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mom to be ileana dcruz shares photo with her boyfriend
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 10 जून 2023 (14:27 IST)

इलियाना डिक्रूजा ने दिखाई अपने होने वाले बच्चे के पिता की झलक, बोलीं- मेरी चट्टान रहा है...

इलियाना डिक्रूजा ने दिखाई अपने होने वाले बच्चे के पिता की झलक, बोलीं- मेरी चट्टान रहा है... | mom to be ileana dcruz shares photo with her boyfriend
Ileana DCruz boyfriend: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। इलियाना बिन शादी के मां बनने वाली हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं। हर कोई इलियाना से उनके होने वाले बच्चे के पिता के बारे में जानना चाहता है।
 
वहीं अब इलियाना ने पहली बार अपने बॉयफ्रेंड की झलक दिखलाई है। इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक ब्लर मोनोक्रॉम तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में ज्यादा तो कुछ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन दोनों को रोमांटिक पोज में देख सकते हैं। इसके साथ इलियाना ने एक नोट भी लिखा है। 
 
इलियाना ने लिखा, प्रेग्नेंट होना एक बहुत ही सुंदर आशीर्वाद है। मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी भी इसे अनुभव करने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली हो पाऊंगी, इसलिए मैं इस जर्नी पर खुद को अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली मानती हूं। मैं यह बताना भी शुरू नहीं कर सकती कि अपने भीतर एक जीवन को विकसित होते हुए महसूस करना कितना प्यारा है। 
 
उन्होंने लिखा, मैं अपने बेबी बंप को देखते हुए बहुत प्यारा महसूस करती हूं। मैं तुमसे जल्द ही मिलूंगी। मैं नहीं जानती कैसी मां बनूंगी। मेरी इस जर्नी में मेरे प्यारे मैन का बहुत सारा योगदान है। जब भी मैं कमजोर पड़ती हूं तो वह मेरे आंसू पोछते है। मेरे साथ एकदम चट्टान बनकर खड़ा रहा है। वह मुझे हंसाने के लिए भद्दे चुटकुले भी सुनाते हैं। अब सबकुछ इतना कठिन नहीं लगता है। 
 
बता दें कि इलियाना ने इस साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। हाल ही में इलियाना ने अपने बेबीमून से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपने मिस्ट्री मैन संग अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने पार्टनर की पहचान सीक्रेट रखी हुई है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने की सगाई, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें