दीया मिर्जा ने तापसी पन्नू को बताया खूंखार शेरनी, बोलीं- उनके काम की प्रशंसक रही हूं
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा जल्द ही अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म थप्पड़ में तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाली हैं। दीया ने हाल ही में इस फिल्म और अपनी को-स्टार तापसी पन्नू को लेकर बात की है।
दीया मिर्जा ने कहा, मेरी कोशिश है कि मैं मानवीय कहानियों का हिस्सा बनूं, जो सच्चाई को दर्शाती हैं। यह कहानी हमें सोचने और संभवतः सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मजबूर करती है। थप्पड़ एक ऐसी फिल्म है, जो बहुत ही पावरफुल है।
वहीं तापसी पन्नू की तारीफ करते हुए दीया ने कहा, 'तापसी एक खूंखार शेरनी है और मैं हमेशा से उनके काम की प्रशंसक रही हूं। एक असाधारण कास्ट का हिस्सा बन कर खुश हूं, जो ऐसी चीज के लिए सामूहिक तौर पर साथ खड़े हैं जो अतिआवश्यक है।
दस और कैश के बाद अनुभव सिन्हा के साथ दीया की यह तीसरी फिल्म है। थप्पड़ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जिसे लोगों ने काफी सराहा है। भूषण कुमार निर्मित थप्पड़ 28 फरवरी को रिलीज होगी।