शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar announces Nitesh Tiwari-Ashwiny Iyer new film Siachin Warriors
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (16:49 IST)

Siachin Warriors: उरी के बाद सियाचिन के जांबाजों पर बनेगी फिल्म, करण जौहर ने की घोषणा

सियाचिन वॉरियर्स
भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए एक नई फिल्म का ऐलान हो चुका है। फिल्म का नाम है- ‘सियाचिन वॉरियर्स’। इस फिल्म में सियाचिन में तैनात जांबाज भारतीय जवानों की कहानी को दिखाया जाएगा। जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस फिल्म की घोषणा की।



करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे दोस्त महावीर जैन, नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर की नई फिल्म सियाचिन वॉरियर्स आने वाली है। ये भारतीय सेना के जांबाज जवानों की कहानी को दर्शाएगी। संजय शेखर शेट्टी इसे डायरेक्ट करेंगे। इसकी कहानी पीयुष गुप्ता और गौतम वेद ने लिखी है।”



नितेश तिवारी, उनकी पत्नी अश्विनी अय्यर, महावीर जैन के साथ मिलकर दूसरी बार फिल्म बना रहे हैं। ‘सियाचिन वॉरियर्स’ के अलावा नितेश, अश्विनी और महावीर, इंफोसिस फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पर फिल्म बना रहे हैं। बता दें अश्विनी अय्यर और नितेश तिवारी पहले भी कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। एक तरफ नितीश तिवारी ने ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है तो वहीं अश्विनी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पंगा’ को डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें
दीया मिर्जा ने तापसी पन्नू को बताया खूंखार शेरनी, बोलीं- उनके काम की प्रशंसक रही हूं