मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alaya furniturewala may part of karan johar student of the year 3
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (11:31 IST)

करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में नजर आएंगी अलाया फर्नीचरवाला!

करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में नजर आएंगी अलाया फर्नीचरवाला! - alaya furniturewala may part of karan johar student of the year 3
पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के साथ ग्लैमर की दुनिया में छा चुकी हैं। पहली फिल्म रिलीज होते ही अलाया अपनी दूसरी फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

खबरों के अनुसार अलाया, करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में काम करती नजर आ सकती हैं। यह फिल्म इसी साल बैकांक में फ्लोर पर जाएगी। हालांकि फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम अभी फाइनल नहीं हुए हैं।
 
जवानी जानेमन में अपनी अदाकारी को लेकर अलाया फर्नीचरवाला खूब सुर्खियों में हैं। ज्यादातर लोगों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की है। अब लगता है कि अलाया को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से अपनी अदाकारी का ईनाम भी मिल गया है।
 
गौरतलब है कि साल 2012 में रिलीज फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वही साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे जैसे सितारे नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
स्ट्रीट डांसर 3डी के फ्लॉप होने के बाद वरुण धवन ने ठुकराई रेमो डिसूजा की अगली फिल्म