ऋषि कपूर ने अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर कही यह बात
हाल ही में खबरें आई थी कि बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पारिवारिक कार्यक्रम में शशमिल होने के लिए ऋषि कपूर दिल्ली गए हुए थे। अब ऋषि ने अपने अस्पताल में भर्ती होने की वजह बताई है।
ऋषि कपूर ने कहा, 'मुझे संक्रमण हुआ था, जिसका मैं इलाज करा रहा हूं। परेशान होने की जरूरत नहीं। मुझे लगता है कि ऐसा प्रदूषण के कारण हुआ।
फिलहाल, ऋषि कपूर अस्पताल में बेहतर स्थिति में हैं। मीडिया में आई कई खबरों में दावा किया गया है कि ऋषि के बेटे रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ अपने पिता से मिलने मुंबई से दिल्ली आए हैं।
बता दें ऋषि कपूर कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क से कैंसर का ट्रीटमेंट करा कर लौटे हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में कई महीनों तक कैंसर का इलाज कराया और आखिरकार ठीक होकर वापस लौटे हैं।