मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rishi kapoor admitted in delhi hospital due to pollution
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (18:41 IST)

ऋषि कपूर ने अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर कही यह बात

Rishi Kapoor
हाल ही में खबरें आई थी कि बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पारिवारिक कार्यक्रम में शशमिल होने के लिए ऋषि कपूर दिल्ली गए हुए थे। अब ऋषि ने अपने अस्पताल में भर्ती होने की वजह बताई है।

 
ऋषि कपूर ने कहा, 'मुझे संक्रमण हुआ था, जिसका मैं इलाज करा रहा हूं। परेशान होने की जरूरत नहीं। मुझे लगता है कि ऐसा प्रदूषण के कारण हुआ।
फिलहाल, ऋषि कपूर अस्पताल में बेहतर स्थ‍िति में हैं। मीडिया में आई कई खबरों में दावा किया गया है कि ऋषि के बेटे रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ अपने पिता से मिलने मुंबई से दिल्ली आए हैं।
 
बता दें ऋषि कपूर कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क से कैंसर का ट्रीटमेंट करा कर लौटे हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में कई महीनों तक कैंसर का इलाज कराया और आखिरकार ठीक होकर वापस लौटे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : सलमान खान ने किया शहनाज गिल को घर से बेघर, सिद्धार्थ शुक्ला हुए इमोशनल!