मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shabana azmi has returned home from the hospital shares her photo
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (16:07 IST)

अस्पताल से घर लौटीं शबाना आजमी, तस्वीर शेयर कर फैंस को दी जानकारी

अस्पताल से घर लौटीं शबाना आजमी, तस्वीर शेयर कर फैंस को दी जानकारी - shabana azmi has returned home from the hospital shares her photo
बीते दिनों 18 जनवरी को हुए रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल एक्ट्रेस शबाना आजमी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। उनकी सेहत अब पहले से काफी बेहतर है। घर लौटते ही शबाना आजमी ने अपनी पहली तस्वीर शेयर कर लोगों को अपनी स्थिति की जानकारी दी।
शबाना जी ने अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। मैं घर लौट चुकी हूं। टीना अंबानी और कोकिलाबेन अस्पताल की पूरी टीम को धन्यवाद। अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्स की पूरी टीम ने मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रखा। मैं उनकी बहुत ज़्यादा आभारी हूं।
 
बता दें कि 18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शबाना आजमी की कार एक ट्रक से भिड़ गई थी। इस हादसे में शबाना गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं। हादसे के बाद उन्हें नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ले जाया गया और बाद में उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती, रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट भी पहुंचीं दिल्ली!