• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonakshi sinha to make her web series debut on amazon prime
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (12:50 IST)

सोनाक्षी सिन्हा करने जा रहीं डिजिटल डेब्यू, अमेजन प्राइम की वेब सीरीज में आएंगी नजर

Sonakshi Sinha
बॉलीवुड के कई सितारे डिजिटल दूनिया की तरफ रुख कर चुके हैं, और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखने का फैसला किया है।

सोनाक्षी सिन्हा अमेजन प्राइम की एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आएंगी। रीमा कागती की इस वेब सीरीज में गुलशन देवइया, सोहम शाह और विजय शर्मा काम करते नजर आएंगे। इस सीरीज का प्रोडक्शन एक्सेल मूवीज और टाइगर बेबी फिल्म्स एक साथ मिलकर करेंगे।
 
सोनाक्षी ने इस सीरीज की पूरी टीम के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, नई शुरुआत, अमेजन के साथ हमारी नई सीरीज शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हूं। इस एक्सट्रीमली टैलेंटेड टीम के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं।
 
सोनाक्षी सिन्हा इस साल अजय देवगन के साथ फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया  में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधइया कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रनिता सुभाष और नोरा फतेही भी काम करते नजर आएंगे। यह वॉर एक्शन फिल्म होगी जिसकी कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकड्रॉप में लिखी गई है। फिल्म की कहानी इंडियन एयरफोर्स के लीडर विजय कर्णिक के इर्द गिर्द घूमती है। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : असीम रियाज और हिमांशी खुराना पर भड़के सलमान खान, लगाई जमकर क्लास