मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jackie shroff enters rohit shetty cop universe sooryavanshi
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (06:48 IST)

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में हुई जैकी श्रॉफ की एंट्री, अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में आएंगे नजर

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में हुई जैकी श्रॉफ की एंट्री, अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में आएंगे नजर - jackie shroff enters rohit shetty cop universe sooryavanshi
बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका में होगे जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो भूमिका में नजर आयेंगे।


अब इस फिल्म की स्टार कास्ट में जैकी श्रॉफ की भी एंट्री हो गई है। रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर जैकी के लुक के बारे में बताया गया है और साथ में एक दिलचस्प मैसेज भी लिखा है।
 
रोहित शेट्टी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपको लगता है कि आप हमारे कॉप यूनिवर्स के हर कैरेक्टर के बारे में जानते हैं। आपके सामने मैं प्रेजेंट करता हूं जैकी श्रॉफ को... और सरप्राइज अभी भी बाकी है मेरे दोस्त।' 
तस्वीर में जैकी श्रॉफ एक गाड़ी के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनका टशन साफ देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एटीएस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे। फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने खूब ट्रेनिंग ली है। 
 
जैकी श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपने बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने इसकी अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म में जैकी का केमियो होगा। ये पहली बार होगा जब टाइगर श्रॉफ जैकी श्रॉफ संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
खुद को अभी सफल एक्ट्रेस नहीं मानती हैं दिशा पाटनी