मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kajol shares lovely selfies with daughter nysa photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (18:13 IST)

काजोल ने बेटी न्यासा संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

काजोल ने बेटी न्यासा संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल - kajol shares lovely selfies with daughter nysa photo viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी फिल्मों के प्रमोशन से लेकर फैमिली और दोस्तों संग समय बिताने तक की बहुत सी तस्वीरें फैंस के साथ शषंयर करती रहती हैं। हाल ही में काजोल ने अपनी बेटी न्यासा संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

तस्वीर में काजोल और न्यासा धूप में सेल्फी ले रही हैं और एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय कर रही हैं। काजोल ने इस दौरान बेज़ कलर का आउटफिट पहना हुआ था। वहीं, न्यासा ने पीले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। 
 
तस्वीर शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, 'मुंबई की सड़कों पर मैं अपनी बेबी के साथ कई दिनों बाद घूम रही हूं।' फैंस मां-बेटी की इस तस्वीर पर फिदा हो गए हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

काजोल को कई बार अपनी बेटी न्यासा के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया है। न्यासा इस समय सिंगापुर में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं और छुट्टियों में वह मुंबई अपने माता-पिता के पास आती-जाती रहती हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल की फिल्म तानाजीः द अनसंग वॉरियर हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने अपने पति अजय देवगन के साथ मुख्य किरदार निभाया है। 
 
ये भी पढ़ें
हांग कांग में धमाल मचाएगी अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज', इस दिन होगी रिलीज