गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 makers planning biggest journey for sidharth shukla shehnaaz gill
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (16:09 IST)

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के लिए मेकर्स कर रहे स्पेशल प्लानिंग, सीजन 13 में पहली बार होगा कुछ ऐसा

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के लिए मेकर्स कर रहे स्पेशल प्लानिंग, सीजन 13 में पहली बार होगा कुछ ऐसा - bigg boss 13 makers planning biggest journey for sidharth shukla shehnaaz gill
बिग बॉस 13 फिनाले को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 15 फरवरी को इस रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले हो सकता है। मेकर्स ने फिनाले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को उनकी जर्नी दिखाते हैं। बिग बॉस में शुरुआत से फिनाले तक पहुंचने की कंटेस्टेंट्स की जर्नी काफी इमोशनल होती है।

बिग बॉस 13 की मोस्ट एंटरटेनिंग और लविंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल सबकी फेवरेट बनी हुई हैं। शहनाज गिल ने अपनी क्यूट हरकतों से सभी को अपना दीवना बना लिया है। इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला भी बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। 
 
सीजन 13 को सुपरहिट बनाने में शहनाज और सिद्धार्थ का सबसे बड़ा योगदान रहा है। इन दोनों की बदौलत शो ने टीआरपी में धमाल मचाया है। ऐसे में मेकर्स ने इनके जर्नी वीडियो को खास बनाने की प्लानिंग की है। मेकर्स सिडनाज की जर्नी को काफी स्पेशल दिखाना चाहते हैं।

खबरों के अनुसार मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और शहनाज गिल के जर्नी वीडियो पर काम करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि शहनाज और सिद्धार्थ की जर्नी सबसे लंबी होने वाली हैं। 
 
खबरों की माने तो सिडनाज की जर्नी बिग बॉस के इतिहास की सबसे लंबी जर्नी होगी। उनकी जर्नी वीडियो 20 मिनट से ज्यादा की होगी। इसी के साथ सीजन 13 ने अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है। ऐसा कभी किसी सीजन में नहीं हुआ। 
 
बता दें कि शहनाज गिल की बिग बॉस जर्नी काफी एंटरटेनिंग रही है। शहनाज गिल का शुरुआत में पारस छाबड़ा संग कनेक्शन था। लेकिन बाद में वे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ आ गईं। दर्शकों के बीच सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है। सोशल मीडिया पर #SIDNAAZ ट्रेंड में रहता है।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'मलंग' का नया गाना 'हुई मलंग' हुआ रिलीज, दिखा दिशा पाटनी का सिजलिंग अंदाज