शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff baaghi 3 first look poster out
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (15:12 IST)

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर - tiger shroff baaghi 3 first look poster out
'बागी' और 'बागी 2' की सफलता के बाद, टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म 'बागी 3' के साथ तीन गुना एक्शन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की है।

 
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर बागी 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा कर लिखा, 'अपने सबसे ताकतवर दुश्मन के खिलाफ, उसकी सबसे बड़ी जंग, एक देश के खिलाफ, रॉनी वापस आ गया है! फिल्म का ट्रेलर 6 फरवरी को रिलीज होगा।' 
 
टाइगर के इस कैप्शन से फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम साफ है। पोस्टर में टाइगर श्रॉफ हाथ में बंदूक लि फाइटर टैंक के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनका बैक साइड दिख रहा है। 
पोस्टर ने निश्चित रूप से सभी को जिज्ञासु कर दिया है जिसके बाद फैंस अब 6 फरवरी 2020 में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
 
बागी 3 इस साल 6 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका निभा में नजर आएंगी। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है।
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : स्वच्‍छ इंदौर