शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani aditya roy kapur film malang new song hui malang out
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (16:27 IST)

फिल्म 'मलंग' का नया गाना 'हुई मलंग' हुआ रिलीज, दिखा दिशा पाटनी का सिजलिंग अंदाज

Film Malang
फिल्म 'मलंग' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म के गाने, पोस्टर और दमदार ट्रेलर के साथ सभी को अधिक प्रत्याशित कर दिया है। अब दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म का नया गाना 'हुई मलंग' हो गया है।

इस गाने में दिशा पाटनी अपने सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। दिशा ने अपने सेक्सी अंदाज से फैंस को मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह एक ग्रूवी सॉन्ग है जो दर्शकों की प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है।
 
एसीस कौर ने इस गाने को आवाज़ दी है और बोल कुनाल वर्मा और हर्ष लिम्बाचिया द्वारा लिखित हैं। वही, म्यूजिक राजू सिंह, कुणाल मेहता, चरण सिंह पठानिया और अबिन थॉमस ने दिया है।
 
बता दें कि मलंग 7 फरवरी को रिलीज हो रही है और हुई मलंग से पहले फिल्‍म के जो भी गाने आए हैं, वे सभी पसंद किए गए हैं। हमराह गाने में जहां दिशा पाटनी और आदित्‍य रॉय कपूर की केमिस्‍ट्री की तारीफ हुई है। इस गाने में दोनों कभी अंडरवॉटर तो कभी बंजी जंपिंग करते दिखे।
ये भी पढ़ें
Siachin Warriors: उरी के बाद सियाचिन के जांबाजों पर बनेगी फिल्म, करण जौहर ने की घोषणा