सुशांत सिंह सुसाइड केस : एक्टर की बहन ने बिहार पुलिस को दिया बयान, किए कई खुलासे
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस मुंबई पहुंच चुकी है। बिहार पुलिस ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया है। खबरों के मुताबिक मीतू सिंह का बयान वर्सोवा में एक निजी निवास पर दर्ज किया गया।
मीतू ने बिहार पुलिस से हुई पूछताछ में 9 जून से लेकर 12 जून का पूरा किस्सा बताया। उन्होंने पुलिस को बताया, '8 जून की शाम रिया चक्रवर्ती ने फोन कर उनके और सुशांत के बीच हुए झगड़े के बारे में बताया था, जिसके बाद अगले ही दिन मैं सुशांत के बांद्रा स्थित घर कुछ दिनों के लिए चली गई थी।'
खबरों के अनुसार, सुशांत की बहन ने बताया कि सुशांत ने मुझे उसके और रिया के बीच हुई बहस के बारे में बताया। सुशांत ने बताया कि रिया खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गईं और शायद अब वापस लौटकर नहीं आएगी, ऐसे कहकर चली गई। सुशांत इससे से काफी दुखी और परेशान थे। मैंने उसे समझाने की कोशिश की। मैं वहां चार दिन रुकी। मेरे बच्चे छोटे हैं, इसलिए मैं 12 जून को बांद्रा से लौटी। मैंने लौटते समय भी सुशांत को समझाने की कोशिश की। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सुशांत ऐसा कोई कदम उठा सकता है।
बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों पर पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। रिया के साथ सह-आरोपियों में उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं।