गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Subramanian Swamy Explains Why He Thinks Sushant Was Murdered; Reveals 26 Evidence Points
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (14:49 IST)

सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बताया मर्डर, गिनाए ये बड़े 26 कारण

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड केस समय के साथ और भी उलझता जा रहा है। मुंबई पुलिस पिछले डेढ़ महीने से एक्टर के सुसाइड केस की जांच फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के एंगल से कर रही थी, लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर दिया। वहीं, अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई है। उन्होंने इस मर्डर थ्योरी के पीछे 26 बड़े कारण तक बता दिए हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक चिट्ठी साझा की है। इस चिट्ठी में उन्होंने 26 अहम बिंदुओं के बारे में बात की है, जिनके कारण उनको लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है। इन बिंदुओं में सुशांत के रूम में एंटी डिप्रेशन ड्रग्स के मिलने से लेकर उनके गले के निशान तक शामिल हैं।



स्वामी के मुताबिक, सुशांत के रूम में एंटी डिप्रेशन ड्रग्स जो मिले हैं, वो हो सकता है किसी ने वहां प्लांट कर दिए हों। उन्होंने फंदा बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए कपड़े पर भी सवाल खड़े किए हैं। स्वामी के मुताबिक, सुशांत की गर्दन पर मिले निशान बेल्ट जैसी चीज का लग रहा है। बताया जा रहा है कि मौत के दिन यानि 14 जून को सुशांत सुबह के वक्त वीडियो गेम खेल रहे थे। स्वामी का कहना है कि कोई शख्स जो डिप्रेस्ड हो वो वीडियो गेम नहीं खेल सकता। कोई सुसाइड नोट का ना मिलना भी सुब्रमण्यम स्वामी को खटक रहा है। उन्होंने और भी कई तरह के दावे पेश किए हैं। अब इनमें कितनी सच्चाई है, ये जांच का विषय है।

बता दें, सुब्रमण्यम स्वामी सुशांत केस को लेकर लगातार सक्रिय हैं। सुशांत केस में वकील हायर करने से लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने तक, उन्होंने इस केस पर काफी जोर दिया है। उन्होंने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए सीबीआई जांच की भी मांग की है।