रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh rajput Father Lawyer Reveals The Reason Behind The Delay In Filing FIR
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जुलाई 2020 (14:36 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने बताया, FIR दर्ज करने में आखिर इतनी देरी क्यों हुई

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने बताया, FIR दर्ज करने में आखिर इतनी देरी क्यों हुई - Sushant Singh rajput Father Lawyer Reveals The Reason Behind The Delay In Filing FIR
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग डेढ़ महीने बाद उनके पिता केके सिंह ने पटना में बेटे की आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने एक्ट्रेस पर अपने बेटे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। अब, सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने खुलासा किया है कि एक्टर की मौत मामले में एफआईआर दर्ज में आखिर देरी क्यों हुई।



वकील विकास सिंह ने बताया कि ‘सुशांत का परिवार इतने समय से शोक में डूबा था और मुंबई पुलिस एफआईआर रजिस्टर नहीं कर रही थी और बड़े प्रोडक्शन हाउस और लोगों से पूछताछ कर रही थी। इससे केस दूसरी दिशा में जा रहा था।’



उन्होंने ये भी बताया कि ‘पटना पुलिस पहले इस मामले में थोड़ा हिचकिचा रही थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा ने पुलिस को पूरे मामले को समझाया और उसके बाद एफआईआर दर्ज किया गया।’



विकास सिंह ने आगे बताया कि सुशांत का परिवार फिलहाल सीबीआई जांच की मांग नहीं कर रही है।
 

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
ये भी पढ़ें
इस वजह से विद्या बालन होने लगी थीं डिप्रेशन का शिकार