बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kgf chapter 2 sanjay dutt adheera first look release
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (12:06 IST)

संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, 'केजीएफ चैप्टर 2' से अधीरा का फर्स्ट लुक रिलीज

Sanjay Dutt
फैंस काफी समय से कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से यश का लुक पहले ही रिलीज कर दिया गया था। अब संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है।

 
फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम अधीरा होगा। संजय दत्त फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं और उनका लुक बेहद खतरनाक है। संजय दत्त का यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
 
अपने लुक की तस्वीर शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, 'इस फिल्म में काम करना बेहद गर्व की बात है, इससे अच्छा तोहफा अपने जन्मदिन पर मैं और क्या मांग सकता हूं। फैंस के प्यार और उनके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'
 
पोस्टर में संजय दत्त कवच पहने हुए और सिर पर टैटू के साथ बेहद खतरनाक दिख रहे हैं। पोस्टर में संजय के हाथ में एक तलवार भी दिख रही है। 
 
बता दें कि इससे पहले केजीएफ 2 में अपने अधीरा के रोल के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने कहा था कि उनका यह किरदार अवेंजर्स के थानोस जैसा खतरनाक है। केजीएफ के दूसरे पार्ट में भी लीड रोल में यश होंगे। इसके अलावा इस फिल्म में रवीना टंडन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पूछे 7 सवाल, रिया चक्रवर्ती पर आरोप ही आरोप