मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai bachchan post after hospital discharge thanks fans for wishes
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (10:37 IST)

कोरोना से जंग जीत घर लौटीं ऐश्वर्या राय और आराध्या, फैंस का किया शुक्रिया अदा

कोरोना से जंग जीत घर लौटीं ऐश्वर्या राय और आराध्या, फैंस का किया शुक्रिया अदा - aishwarya rai bachchan post after hospital discharge thanks fans for wishes
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुकी हैं। घर वापस आने के बाद ऐश्वर्या राय ने एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने बेटी आराध्या संग फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

एक्ट्रेस ने हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरी डार्लिंग एंजेल आराध्या, पा, अभिषेक और मेरे लिए की गई सभी की दुआओं और प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। इस सबके लिए अभिभूत हैं, हमेशा ऋणी रहेंगे। आप सभी का भगवान भला करे। आप सभी की सलामती के लिए मेरी दुआएं। सलामत रहें और सुरक्षित रहें। मैं आप सभी से बेहद प्यार करती हूं।
 
अभिषेक ने ट्वीट कर दोनों के डिस्चार्ज होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'आपकी प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद। हमे हमेशा आप सभी के अहसानमंद रहेंगे। शुक्र है कि ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब दोनों घर पर रहेंगी। मैं और मेरे पिता अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे।'
 
बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या के डिस्चार्ज होने से बिग बी काफी खुश और इमोशनल हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक न पाया अपने आंसू। प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार। 
 
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और उनके परिवार का पिछले कुछ दिनों से नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। पहले बिग बी और अभिषेक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही होम क्वारंटाइन्ड थे। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने मांगा भाई के लिए इंसाफ, बोलीं- अगर सच मायने नहीं रखता तो...