शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case ankita lokhande reaction on fir against rhea chakraborty
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (17:13 IST)

सुशांत सुसाइड केस : रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज होने पर अंकिता लोखंडे ने दिया ऐसा रिएक्शन

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। अभिनेता की मौत के एक महीने बाद उनके पिता ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

 
अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक्टर के पिता के इस कदम पर रिएक्शन दिया है। अंकिता लोखंडे ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट डाली है।
 
अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ हुई एफआईआर के बाद पोस्ट किया, 'सच की जीत होती है।' हालांकि अंकिता लोखंडे ने अपने पोस्ट में कहीं भी सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनके फैंस इस पोस्ट को सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देखकर रहे हैं।
 
एक्ट्रेस का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के साथ छोटे पर्दे के टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में नजर आई थीं।
 
बता दें कि सुशांत के पिता ने एफआईआर में यह आरोप लगाया कि रिया एक्टर को ब्लैकमेल करती थी। एक्टर कुर्ग में ऑर्गेनिक खेती शुरू करना चाहते थे लेकिन रिया ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। पिता ने आरोप लगाया कि उसने सुशांत कोब्लैकमेल किया कि वह उसकी मेडिकल रिपोर्ट मीडिया में साझा करके उसकी छवि खराब कर देगी।
 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह ने हिप-हॉप आर्टिस्ट Devil The Rhymer को किया लॉन्च