रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput suicide case police record statement of actor cook
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (12:24 IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस : एक्टर के सुसाइड के वक्त घर में मौजूद कुक से पुलिस ने की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस : एक्टर के सुसाइड के वक्त घर में मौजूद कुक से पुलिस ने की पूछताछ - sushant singh rajput suicide case police record statement of actor cook
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में अब जांच तेज हो गई है। बिहार पुलिस ने सुशांत के नौकर, कुक, चालक और बॉडीगार्ड से पूछताछ की। खबरों के अनुसार पुलिस की एसआईटी ने बकायदा इन सभी कर्मियों के बयान को रिकॉर्ड कर लिया है। उनके इन बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी है।

 
खबरों के अनुसार गुरूवार को पुलिस ने सुशांत के कुक का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। ये वही कुक है जो सुशांत की मौत के वक्त फ्लैट में ही मौजूद था। जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला था, तब सिक्योरिटी को खबर की, फिर ताला तोड़ने वाले को भी सुशांत के इस कुक ने ही बुलाया था।
वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस ने इस मामले रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करने की कोशिश की। हालांकि रिया सामने नहीं आयीं। बताया जा रहा है ‍कि वे अपने वकीलों के माध्यम से फिलहाल एसआईटी से बात करना चाहती हैं। पुलिस टीम रिया के घर पहुंची थी। उनके बारे में जानकारी ली गयी। 
 
सुशांत के बैंक खातों को लेकर भी एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। अब तक खाते का डीटेल पुलिस टीम के हाथ नहीं लग सका है। जल्द ही उसे भी ले लिया जाएगा जिसके बाद काफी चीजें स्पष्ट होंगी। 
 
ये भी पढ़ें
खूंखार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के चंगुल से छूट कर मरफी रेडियो के 'बच्चे' से मंदाकिनी ने की शादी