शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kunal khemu about his co stars in film lootcase
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (18:15 IST)

कुणाल खेमू ने 'लुटकेस' में अपने को-स्टार्स के बारे में कही ये बात

कुणाल खेमू ने 'लुटकेस' में अपने को-स्टार्स के बारे में कही ये बात - kunal khemu about his co stars in film lootcase
फिल्म 'लुटकेस' को लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा और इसमें कुशल कलाकारों की एक प्रतिभाशाली टोली है जिसमें कुणाल खेमू के साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज शामिल हैं।

 
अपने काम के कारण इन सभी कलाकारों को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में, 31 जुलाई को अपनी फिल्म की रिलीज से पहले, कुणाल खेमू ने बताया कि कॉमेडी को कैसे अंजाम दिया जाता है।
एक इंटरव्यू में कुणाल खेमू ने शानदार सह-कलाकारों के शानदार अभिनय की ओर इशारा करते हुए कहा कॉमेडी में आप किस के साथ काम कर रहे है यह बेहद मायने रखता है, लुटकेस में इन अभूतपूर्व कलाकारों को पेश किया जाएगा। जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के साथ सिनेमा में प्रतिभा की एक लहर पैदा कर दी।

कुणाल खेमू आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और दर्शक इससे पहले गोलमाल अगेन और गोलमाल 3 जैसी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्मों ने उनका हुनर देख चुके है।
 
विजय राज ने भी कई फिल्मों में दर्शकों के सामने कुछ उल्लेखनीय परफॉर्मेंस पेश की है। वही, गजराज राव ने दर्शकों को अपनी सबसे हालिया- बधाई हो में शानदार अभिनय के साथ मंत्रमुग्ध कर दिया था, जिसके लिए उन्हें काफ़ी सरहाया भी गया है। रसिका दुग्गल को कई बॉलीवुड फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है और रणवीर शौरी भी कई यादगार भूमिकाओं के लिए प्रशंसा बटोर चुके है।
 
लुटकेस राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो और सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। क्या होता है जब एक आदमी को गलती से पैसों से भरा बैग मिल जाता है? यह तो आपको फिल्म 'लुटकेस' में पता चलेगा जो इस 31 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
दवा लो, शॉपिंग पर चलो... : खूब मजेदार है ये जोक