सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah actress munmun dutta refused to being part of show bigg boss 14
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (17:28 IST)

क्या 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगी 'तारक मेहता...' की बबीता? मुनमुन दत्ता ने बताया सच

क्या 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगी 'तारक मेहता...' की बबीता? मुनमुन दत्ता ने बताया सच - taarak mehta ka ooltah chashmah actress munmun dutta refused to being part of show bigg boss 14
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन से जुड़ी खबरें अक्सर आती रहती है। कभी शो के फॉरमेट से जुड़ी, कभी शूटिंग से जुड़ी, तो कभी कंटेस्टेंट से जुड़ी खबरें चर्चा में बनी रहती है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ सेलेब्स के नाम वायरल हुए, कहा गया कि ये कंटेस्टेंट इस सीज़न में भाग लेने वाले हैं।

 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के भी बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने की खबरें आ रही थीं। कयास लगाया जा रहा था कि मुनमुन दत्ता, सलमान खान के शो में एंट्री करने जा रही है। अब एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों को पर सफाई पेश करते हुए इनका खंडन किया है।

मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'बिग बॉस के अगले सीजन में मेरी एंट्री को लेकर चल रही खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नही है। मैं इस शो को देखना पसंद करती हूं लेकिन मैं बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं कर रही हूं। कृपया फेक पेजों पर भरोसा न करें। धन्यवाद।'
 
बता दें कि खबरें हैं ‍कि बिग बॉस सीजन 14 सितंबर के दूसरे हफ्ते से टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक सलमान खान या शो के मेकर्स की तरफ से बिग बॉस 14 के शुरू होने को लेकर किसी तरह का ऐलान नही किया गया है। इस बार मेकर्स शो में नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं जो कि सोशल डिस्टेंसिंग के थीम पर आधारित होगा। 
 
ये भी पढ़ें
कुमकुम के निधन से दुखी धर्मेंद्र, बोले- मेरी फिल्मी जिंदगी की इब्तिदा जिस छोटी सी....