कुमकुम के निधन से दुखी धर्मेंद्र, बोले- मेरी फिल्मी जिंदगी की इब्तिदा जिस छोटी सी....
भारतीय सिनेमा में 60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में 28 जुलाई को निधन हो गया। कुमकुम ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। इन फिल्मों में मदर इंडिया, ललकार, कोहिनूर, उजाला, नया दौर, प्यासा, मिस्टर एक्स और आंखें जैसी मशहूर और सुपरहिट फिल्में शामिल थीं।
कुमकुम के निधन की खबर से धर्मेंद्र भी बेहद दुखी हैं। उन्होंने फिल्म 'ललकार' में कुमकुम के साथ काम किया था। धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और कुमकुम की एक फिल्म का एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर की है।
Friends....Kum kum .... Meri filmi zindagi ki ibtida jis chhoti si gudiya ka saath shuru hoie thi....woh .... hameesha hameesha ke liye humen chhod kar chali gai ..... I am extremely sad .... pray for her soul be in peace ..... pic.twitter.com/K5r9tA1uwc
इसके वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा, 'दोस्तो...कुमकुम.. मेरी फिल्मी जिंदगी की इब्तिदा जिस छोटी सी गुड़िया के साथ शुरु हुई थी... वो... हमेशा हमेशा के लिए हमें छोड़ कर चली गई... मैं बेहद दुखी हूं...मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।'
बता दें कि कुमकुम का असली नाम जैबुन्निसा था। उनका जन्म बिहार में शेखपुरा जिले के हुसैनाबाद में साल 1934 में हुआ था। उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब हुआ करते थे। कुमकुम ने सज्जाद अकबर खान से शादी की थी। कुमकुम को सबसे पहला ब्रेक मशहूर फिल्मकार और एक्टर गुरु दत्त ने अपनी फिल्म 'आर पार' के फेमस गाने 'कभी आर कभी पार' में दिया था।