सुशांत सिंह सुसाइड केस : बिहार भाजपा प्रवक्ता बोले- एक फीसदी जनता को भी मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में उनके पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। सुशांत के पिता ने रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
वहीं सुशांत की मौत के मामले में पॉलिटिकल पार्टीज के बीच भी बहसबाजी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि सुशांत के परिजनों को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है और इसलिए उन्होंने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर केस कर दिया है।
इस पर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जांच करवाकर दोषी को सजा देगी, बिहार सरकार सुशांत की याद में अस्पताल बनवाए। उनके इस स्टेटमेंट पर बिहार से बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर निखिल आनंद ने पलटवार किया है।
@shaktisinhgohil बिहार को नसीहत न दे। महाराष्ट्र सरकार से CBI जाँच करवायें। कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी की बॉलीवुड माफियाओं से संबंध जगजाहिर है। आप बिहार के प्रभारी है, बिहार की दलाली न करें। कांग्रेस के इशारे पर गोहिल महाराष्ट्र सरकार के प्रवक्ता बन बिहारियों को बेवकूफ न बनायें।
— Dr. Nikhil Anand (#UseMask #StaySafe) (@NikhilAnandBJP) July 29, 2020
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर निखिल आनंद ने कहा, 'महाराष्ट्र के बतौर प्रवक्ता कह रहे है कि वहां के CM और HM से बात हो गई है, जांच सही दिशा में है, न्याय मिलेगा। अब बिहार सरकार सुशांत के नाम पर एक अस्पताल खोले और स्मारक खोलना चाहिए। चुप गोहिल! #बिहार की एक फीसदी जनता को भी मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है।'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी लगातार सक्रिय हैं। वह उनकी मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं।