शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput Father Lawyer claims Somebody In Mumbai Police Is Helping Rhea Chakraborty
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (15:31 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील का दावा- ‘मुंबई पुलिस में कोई रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा’

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील का दावा- ‘मुंबई पुलिस में कोई रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा’ - Sushant Singh Rajput Father Lawyer claims Somebody In Mumbai Police Is Helping Rhea Chakraborty
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे को खुदकुशी के ‍लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की बात कही है। इस मामले पर बात करते हुए सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस में कोई है जो रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा है।

विकास सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “उन्होंने (रिया) सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है जबकि उन्हें सीबीआई जांच के लिए भी याचिका दायर करनी चाहिए थी। एफआईआर पटना में दर्ज हुई है और अब वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस जांच पर रोक लगाने और मामले को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने की अर्जी दी है। इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए कि मुंबई पुलिस से कोई उनकी मदद कर रहा है।”

वहीं, एक न्यूज चैनल से बातचीत में विकास सिंह ने इस मामले में चौंकाने वाली बातें कही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि सुशांत का परिवार एक्टर की मौत के 4 महीने पहले फरवरी में ही रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कर चुका था। इस शिकायत में दावा किया गया था कि सुशांत कुछ गलत लोगों की कंपनी में हैं और उन्हें डर है कि कहीं एक्टर के साथ कुछ अनहोनी न हो जाए।

विकास सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही थी। साथ ही, मुंबई पुलिस परिवार पर बड़े प्रॉडक्शन हाउस का नाम देने और उन्हें फंसवाने का दवाब बना रही थी।

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा वाले अपने घर पर 14 जून 2020 को मृत पाए गए थे, जिसके बाद से उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अपने जन्मदिन पर भी लोगों की मदद कर रहे सोनू सूद, देशभर में लगवाएं फ्री मेडिकल कैंप