शुक्रवार, 28 नवंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ranveer Singh dons the agent avatar in his next big project
Last Modified: बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 (17:33 IST)

रणवीर सिंह ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट में अपनाया एजेंट अवतार, जबरदस्त लुक आया सामने

Ranveer Singh Upcoming Movie
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने अब तक की सबसे जबरदस्त लुक से पर्दा उठा दिया है। यह एक ऐसी झलक है जो ताकत, मकसद और जोश से रूबरू करते हुए उसका एहसास दिला रही है। इस जबरदस्त लुक में वह पूरा फाइट गियर पहने, आंखें सीधी और पक्की रखे हुए, वह हर तरह से उस काम पर जाने वाले शख्स लग रहे हैं, जो जंग के लिए पूरी तरह से फोकस्ड, निडर और तैयार है।
 
यहां रणवीर में असलीपन दिख रहा है, कोई दिखावा नहीं, कोई नाटक नहीं, बस जोश और भरोसा। यही वह रणवीर हैं जिन्हें दर्शक देखने के लिए इंतजार कर रहे थे, पूरी तरफ से बेबाक, आजाद और पूरी तरह अपने आप पर मजबूत।
 
यह सिर्फ़ एक नया लुक नहीं है, बल्कि कुछ बड़ा शुरू होने जैसा लग रहा है। एक दुनिया जो धीरे-धीरे आकार ले रही है, जिसमें पहले ही बॉबी देओल और श्रीलीला शामिल हैं, और दर्शकों के लिए नए कनेक्शंस और घटनाओं की ओर इशारा कर रहे हैं,जिन्हें वे अब समझना शुरू कर रहे हैं।
 
हिम्मत, तनाव, माहौल! सब कुछ एक बड़ी और महत्वाकांक्षी दुनिया की ओर इशारा करता है। कुछ बड़ा आने वाला है, और यह पहला लुक बस उसकी चिंगारी है। ऐसे ने अब बस एक सवाल बचता है और वो यह हुआ कि यह इंटरनेट पर कितने समय में धूम मचाने वाला है?
ये भी पढ़ें
एजाज खान ने जताई प्रेमानंद महाराज को एक किडनी देने की इच्छा, वीडियो शेयर कर बोले- 100 साल और जीए और हमारा भला करें...