शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol starrer gadar 2 gets ua certificate from cbfc after 10 cuts
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 2 अगस्त 2023 (13:44 IST)

'गदर 2' पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 10 कट्स के साथ मिला यह सर्टिफिकेट

'गदर 2' पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 10 कट्स के साथ मिला यह सर्टिफिकेट | sunny deol starrer gadar 2 gets ua certificate from cbfc after 10 cuts
gadar 2 gets UA certificate: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर पाकिस्तान में 'गदर' मचाने वाले हैं। फिल्म में अमीषा पटेल भी सकीना के किरदार में दिखेंगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
रिलीज के पहले 'गदर 2' पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चली है। 'गदर 2' में 10 बदलाव के साथ फिल्म को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिला है। यानि की अब हर उम्र के लोग यह फिल्म सिनेमाघरों में देख सकते हैं। 
 
फिल्म में किए गए ये बदलाव
फिल्म में दंगे के दौरान दंगाइयों द्वारा लगाए जाने वाले 'हर हर महादेव' के नारों को हटा दिया है। इसके अलावा शिव तांडव श्लोक भी नहीं सुनाई देगा। इसे 'अखंड है...वो संग है' से रिप्लेस किया गया है।
 
'गदर 2' में 'तिरंगे' की जगह 'झंडे' शब्द का इस्तेमाल होगा। इसी से जुड़ा फिल्म का एक डायलॉग अब ऐसा सुनाई देगा 'हर झंडे को.. में रंग देंगे।'
 
फिल्म में एक जगह गाली दी गई है, जिसे हटाकर 'इडियट' शब्द से रिप्लेस किया गया है। डिफेंस मिनिस्टर से जुड़े भी कुछ डायलॉग्स हैं, जिसकी जगह रक्षा मंत्री कर दिया गया है। 
 
गदर 2 में कोठे की पृष्ठभूमि के एक गाने 'बता दे सखी... गये शाम' के बोल बदलकर अब 'बता दे पिया कहां बिताई शाम..' कर दिया गया है। 
 
कुरान और भगवत गीता को ध्यान में रखते हुए फिल्म के डायलॉग 'दोनों एक ही तो हैं। बाबा नानक ने भी यही कहा है' की जगह 'एक नूर ते सब जग उपजे। बाबा नानक ने भी यही कहा है' कर दिया गया है। 
 
'गदर 2' के अंत में होने वाली हिंसा और खून-खराबे के सीन्स के दौरान 'शिव तांडव' के श्लोक और शिव मंत्रों के उच्चरण को बदलकर बैकग्राउंड में आम तरह संगीत को बजाने की अनुमति दी है।
 
बता दें कि 'गदर 2' में सनी देओल अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान जाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की टक्कर अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
संजय दत्त-अरशद वारसी के बाद 'वेलकम 3' में हुई बॉबी देओल की एंट्री!