पूजा बनकर लोगों की रातों की नींद उड़ाने आए आयुष्मान खुराना, 'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज
dream girl 2 trailer: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों इस फिल्म से पूजा के किरदार में आयुष्मान का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसके बाद से फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटेंट और भी बढ़ गई है। अब मेकर्स ने 'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है।
ट्रेलर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना, पूजा बनकर एक क्रेडिट कार्ड वाले को बेवकूफ बनाते नजर आते हैं। फिल्म में करम खुद को और परिवार को आर्थिक तंगी से निकालने के लिए पूजा बनकर लोगों को बेवकूफ बनाते दिख रहे हैं। ट्रेलर में अनन्या पांडे की भी झलक दिखाई गई है।
निर्माता एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'ड्रीम गर्ल की दुनिया में अपने सपनों की रानी की मजेदार कहानी देखने के लिए तैयार हो जाएं।' आयुष्मान खुराना ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 0मैं अपनी जिंदगी की सबसे खतरनाक परफॉर्मेंस देने जा रहा हूं, प्यार जरूर देना।'
'ड्रीम गर्ल 2' एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में आयुष्मान के अलावा परेश रावल, अन्नू कपूरल अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, विजय राज और सीमा पाहवा जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है।