शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shabana Azmi on Kissing Scene with Dharmendra in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (18:16 IST)

शबाना ने कहा कौन धर्मेन्द्र को किस नहीं करना चाहेगा

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में Dharmendra और Shabana Azmi का Kissing के सीन पर बवाल

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में Dharmendra और Shabana Azmi का Kissing के सीन पर बवाल - Shabana Azmi on Kissing Scene with Dharmendra in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच यूं तो कई किसिंग सीन है, लेकिन एक सीन में धर्मेन्द्र और शबाना आजमी किस करते नजर आए हैं। 87 साल के धरम और 72 साल की शबाना के किसिंग सीन को लेकर काफी बातें हो रही हैं। कुछ लोगों को यह सीन पसंद नहीं आया तो कुछ को इसमें कोई बुराई नजर नहीं आई। 
 
धर्मेन्द्र का कहना है कि जब करण जौहर ने इस सीन के बारे में बताया तो वे चौंक गए। लेकिन स्क्रिप्ट के हिसाब से ये जरूरी था तो उन्होंने यह सीन किया। धर्मेन्द्र ने कहा कि शबाना और वे इस सीन को करते समय कम्फर्टेबल थे। 
 
दूसरी ओर शबाना आजमी ने इस किसिंग सीन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस सीन की इतनी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कौन हैंडसम धर्मेन्द्र को किस नहीं करना चाहेगा। 
 
जब उनसे पूछा गया कि उनके पति जावेद अख्तर ने इस सीन पर क्या प्रतिक्रिया दी तो शबाना ने कहा उन्हें इस सीन में सब नॉर्मल नजर आया। 
ये भी पढ़ें
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस के बाद करण जौहर ने दिया फिल्म के सीक्वल का हिंट